सत्यपाल सिंह,रायपुर। शिक्षा विभाग की खामोशी और निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान होकर बच्चे और पालकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रायपुर जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकल थे. पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी पालकों को खदेड़ते हुए अंबेडकर चौक पर रोका लिया. इस दौरान स्कूल से परेशान बच्चों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से गुहार लगाई. प्रदर्शन के दौरान पालकों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों को पुलिस ने सड़क पर घसीटते हुए अगुवाई कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पालकों का कहना है कि कोर्ट के आदेशानुसार 30 प्रतिशत फीस देने को तैयार है. ताकी शिक्षकों का वेतन दिया जा सके. लेकिन स्कूल वालों को शत प्रतिशत फीस चाहिए. इसलिए आज रास्ता निकालने के लिए जिला कलेक्टर के पास जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया. ऐसे हम कहा जाए. कही न्याय नहीं मिल रहा है.
महिलाओं पर पुलिस का बल प्रयोग
पालक संध्या उपाध्याय ने कहा कि स्कूल वाले ऑनलाइन क्लास हफ्ते में एक दो दिन लेते हैं, लेकिन फीस के लिए रोज मैसेज और फोन करते हैं. बच्चों को परेशान किया जा रहा है. ग्रुपों से रिमूव कर दिया जा रहा है. पुलिस पालकों पर डंडा चलाकर सड़कों पर घसीट रही हैं. इन पर तो एफआईआर होना चाहिए. जेंट्स पुलिस ने महिलाओं और बच्चों पर बल प्रयोग किया है, जो इनका अधिकार नहीं है.
मोबाइल खरीदे या बंद स्कूल का पूरा फीस भरें ?
पालक निशा शर्मा ने बताया कि फीस नहीं दे रहे हैं, ऐसी बात नहीं है. हम फीस देने के लिए तैयार है. आदेश के अनुसार फीस दे रहे हैं, लेकिन स्कूल वाले शासन और कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे है. लॉकडॉउन ने हालात खराब कर दिया है. चार बच्चे है, तो चार बच्चों के लिए मोबाइल लें या उस फीस को भरे, जहां बच्चे स्कूल गए ही नहीं है.
बच्चों की सुनों पुकार
बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास से कुछ समझ में नहीं आता, ऊपर घर में एक मोबाइल और तीन बहन है. एक पढ़ती है, तो दो लोगों की क्लास छूट जाती है. आंख खराब हो रही और आंख में चश्मा लग गया है. ऑनलाइन क्लास में सबके सामने शिक्षक चेतावनी देते है कि फीस जमा करने को कहो, नहीं तो ऑनलाइन क्लास से हटा दिया जाएगा. ऐसे में बहुत बुरा लगता है.
बता दें कि राजधानी के एमजीएम स्कूल, होली क्रास कापा, बैरन बजार स्कूल, आदर्श मोवा, देवेंद्र नगर स्कूल, बालाजी देवेंद्र नगर स्कूल, द्रोणाचार्य स्कूल अमलीडीह, भारतमाता टाटी बंद, डीपीएस स्कूल, केपीएस स्कूल के मनमानी से निजात दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों पालक सड़क पर उतरे थे.