रायपुर. रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 96 हजार मतदाता हैं. 9 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने लोकसभा क्षेत्र में 175 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं. चुनाव के दौरान निगरानी के लिए 25 दस्ते और 69 उड़नदस्ता टीम बनाई गई है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर बसवराजू ने दी.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव की वजह से लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी है. चुनाव के दौरान मतदाताओं का पूरा ख्याल व सहयोग किया जाएगा. गर्मी को देखते हुए केंद्रों में इंतजाम किए जाएंगे.
हथियारों को जमा करने का निर्देश
उन्होंने बताया कि जिले में लाइसेंसधारी हथियार की संख्या 1718, जिसे जमा कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. यदि कोई मंत्री निर्वाचन कार्य से भ्रमण करते हैं, तो उनके साथ शासकीय कर्मचारी नहीं जाएंगे. इसके अलावा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
तुरंत बदली जाएगी खराब मशीन
बसवराजू ने बताया कि आचार संहिता चार लोगों के ऊपर लागू होगा, पार्टी, नेता, कैंडिडेट व अधिकारियों के ऊपर. सफलता पूर्ण मतदान कराया जाएगा. नेत्रहीन, विकलांग मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की जाएगी. हमारी कोशिश रहेगी ईवीएम में दिकत्त न आये. अगर मतदान के दौरान मशीन खराब होता है, तो उसे तुरंत रिप्लेस किया जाएगा.