रायपुर। 17वीं एसपीएल क्रिकेट लीग अब अपने अंतिम और सबसे अहम पड़ाव पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार, 14 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें शहीद भाई तारु सिंह स्टडी सर्कल रायपुर और सिंग ए पंजाब पटियाला की टीमें आमने-सामने होंगी। यह खिताबी मुकाबला सुबह 9 बजे से डब्ल्यूआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। आयोजन समिति के मुखी त्रिलोचन सिंह काले ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में रायपुर और पटियाला की टीमें सबसे संतुलित और मजबूत साबित हुई हैं।

सेमीफाइनल-1: रायपुर ने चंडीगढ़ को 6 विकेट से दी शिकस्त

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ सिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। चंडीगढ़ की ओर से तेजपाल ने 28 रन, पुनीत ने 20, जोवनप्रीत ने 19 और मनिंदर ने 16 रन बनाए। टीम के तीन बल्लेबाज खाता खोलने में असफल रहे, जबकि 15 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।

रायपुर की ओर से वरुण सिंह ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 11 रन देकर 4 विकेट झटके। प्रकाश सिंह और अशीवर को 2-2 विकेट मिले, जबकि हंसपाल को 1 विकेट हासिल हुआ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रायपुर की शुरुआत शानदार रही। ओपनर राजबीर ने 22 गेंदों में 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाज जल्दी आउट होने से टीम थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन केविनूर सिंह छाबड़ा (33 रन, 29 गेंद) और गगनदीप (23 रन, 16 गेंद) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। रायपुर को 12 अतिरिक्त रनों का भी लाभ मिला।

इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वरुण सिंह को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अतिथि प्रीतपाल सिंह चंडोक, रजिंदर सिंह भसीन, गुरबक्श सिंह साहनी, गुरुचरण सिंह होरा और कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी रहे।

सेमीफाइनल-2: पटियाला ने लुधियाना को 91 रन से हराया

दूसरे सेमीफाइनल में सिंग ए पंजाब पटियाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुरुआती झटके के बाद इंदरप्रीत ने 54 गेंदों में 80 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सरबजीत ने 44, गुरी ने 33 और जीवनजोत ने 24 रन का योगदान दिया। टीम को 19 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।

जवाब में गुरुगोविंद सिंह स्टडी सर्कल लुधियाना की टीम 109 रन पर सिमट गई। गगनवीर्क ने 29, परमिंदर ने 23 और सरबजीत ने 17 रन बनाए। पटियाला की ओर से जसक्रीत ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। रणजीत, गुरुदीप और इंदरप्रीत ने 2-2 विकेट चटकाए। पटियाला ने यह मुकाबला 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

इंदरप्रीत को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित परमिंदर सिंह सैनी, डॉ. रविन्दर कौर मक्कर, हरविंदर सिंह खनूजा और इंदरपाल सिंह एच. जुनेजा उपस्थित रहे।

फाइनल को लेकर उत्साह चरम पर

अब सभी की निगाहें कल होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। रायपुर और पटियाला दोनों ही टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक और यादगार फाइनल देखने की उम्मीद है, जिसमें 17वीं एसपीएल क्रिकेट लीग का विजेता तय होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H