प्रतीक चौहान. एक महिला पटवारी का स्टिंग सामने आया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में महिला पटवारी ये बता रही है कि 10 हजार रुपए तो केवल तहसीलदार सर का होता है और उसका हिस्सा सिर्फ दो हजार रुपए का है.

लल्लूराम डॉट कॉम को एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर ये वीडियो उपलब्ध कराया है. उसका दावा है कि ये वीडियो कुछ दिन पुराना है, कलेक्टोरेट परिसर में उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद केवल महिला पटवारी को चंद दिनों के लिए सस्पेंड किया गया और अब पुनः पोस्टिंग कर दी गई है. विभाग ने ये भी जांच नहीं किया कि महिला पटवारी जिस उच्च अधिकारी (तहसीलदार) को रिश्वत का हिस्सा होने की बात कह रही है उसमें कितनी सच्चाई है.

सूत्र बताते है कि ये महिला पटवारी गुढ़ियारी क्षेत्र में पदस्थ थी. जहां हर काम के लिए रिश्वत की रकम फिक्स थी. एक वीडियो में मैडम 6-7 केस के 5 हजार रुपए प्रति केस के पैसे बाकी है. सूत्र ने ये भी बताया कि  इस संबंध में भी बातचीत कर रही है. इस महिला पटवारी का नाम भूमिका जैन बताया जा रहा है. इस संबंध में महिला पटवारी भूमिका जैन का पक्ष जानने उन्हें फोन और मैसेज किया गया. लेकिन उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपना कोई भी जवाब नहीं दिया.

आपके पास भी भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई खबर हो तो लल्लूराम डॉट कॉम तक पहुंचाने के लिए 9329111133 नंबर पर संपर्क करें

इस केस से जुड़े कई बड़े सवाल ?

    • वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने पूछताछ की ?
    • कौन है वह तहसीलदार जो 10 हजार रुपए प्रति केस लेते है ?
    • क्या महिला पटवारी के संपत्ति की जांच की गई ?
    • रिश्वत के लेन-देन का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो को भेजा गया ?
    • अब इस वीडियो के सामने आने के बाद विभाग क्या कार्रवाई करेगा ?
    • दोनो वीडियो अलग-अलग पटवारी दफ्तर का है ?
    • क्या उच्च अधिकारियों ने रिश्वत की मोटी रकम लेकर नई जगह पोस्टिंग दे दी ?

      स्टिंग नंबर -1, इसके बाद देखें स्टिंग नंबर-2

  • स्टिंग नंबर 2