शिवम मिश्रा,रायपुर। आबकारी विभाग द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित तेलघानी नाका के पास नई शराब दुकान और आहता खोले जाने का प्रस्ताव लाया गया है. जिसका स्थानीय लोग विरोध जता रहे हैं. विरोध जताते हुए पार्षद के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं. मौके पर समर्थन देने विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए है. आबकारी विभाग ने कुछ दिन पहले अहाता बनाने के लिए जगह का सर्वे किया था.

स्थानीय व्यापारी प्रेमचंद जैन ने का कहना है कि यहां नई शराब भट्टी नहीं बनने देंगे. इतने साल हो गये स्टेशन रोड को, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन को यहां के लोगों की एक शिकायत नहीं गई. यहां पर गुरुद्वारा है. लोगों की दुकानें है. सब्जी मार्केट लगता है. हमारे घर के माताएं, बहनों का दिनभर आना जाना लगा रहता है. शराब भट्टी खुलने से यहां का माहौल पूरी तरह खराब हो जाएगा.

विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि स्थानीय लोग मेरे पास पहुंचे थे. नए शराब दुकान के विरोध में इन लोगों को सूचना मिली है कि आबकारी विभाग के अधिकारी यहां नया आहता और शराब दुकान बनाने के लिए सर्वे करने आये थे. इसीलिए मौके पर आया और आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है. यदि यहां के स्थानीय लोग चाहते है कि शराब दुकान न खोली जाए, तो अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. शराब दुकान नहीं खोलने दिया जाएगा.