रायपुर. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों में अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाहनों से 8,79,500 रूपए कीमत का लगभग 36.5 टन कबाड़ जब्त किया गया है.

थाना धरसींवा, थाना खरोरा और थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उनके थाना क्षेत्रों में वाहन में अवैध रूप से कबाड़ का सामान भरकर परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर धरसींवा, खरोरा और मंदिर हसौद थाना की टीमों ने अपने – अपने थाना क्षेत्रों में वाहनों की पतासाजी प्रारंभ की. थाना धरसींवा की टीम ने सिलतरा राकेश धरमकांटा के पास आरोपी भुवनेश्वर कुमार गायकवाड़ के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडब्ल्यू 2399 में लोड़ 11 टन 200 किलोग्राम कबाड़ कीमती लगभग 2,80,000 रूपए, आरोपी खेमलाल साहू के कब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 4502 में लोड़ 01 टन 490 किलोग्राम कबाड़ कीमती लगभग 37,250 रुपए, धरसींवा ब्लाॅक आफिस के पास आरोपी राजू यादव के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 5714 में लोड़ 04 टन 550 किलोग्राम कबाड़ कीमती लगभग 1,11,250 रुपए जब्त किया गया.

इसके अलावा महेन्द्रा चौक सिलतरा के पास अज्ञात चालक के वाहन क्रमांक सीजी 07 जीए 8972 में लोड़ 1.5 टन कबाड कीमती लगभग 38,000 रुपए, थाना खरोरा की टीम ने आजाद चौक, बुडेरा तिग्ड्डा चौक के पास आरोपी देवराम बंजारे के कब्जे से वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7174 में लोड़ 07 टन कबाड़ कीमत लगभग 1,60,000 रुपए और थाना मंदिर हसौद की टीम ने आरआईटी कॉलेज के पास आरोपी रातू देहरी के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 9549 में लोड़ 11 टन कबाड़ कीमती लगभग 2,53,000 रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

वाहनों में कबाड़ के अवैध परिवहन के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में निवासी जिला गंडई निवासी भुवनेश्वर कुमार गायकवाड़ पिता दशरथ गायकवाड़ (28 साल, अहिवारी, जिला दुर्ग निवासी खेमलाल साहू पिता रामजी साहू (40 साल), ग्राम  मोहदी, थाना तरगांव, जिला मुंगेली निवासी राजू यादव पिता बहत्तर यादव (21 साल), ग्राम गिधौरी, जिला बलौदा बाजार निवासी देवराम बंजारे पिता सुंदर राम बंजारे (34 साल) और ललडिगरा, जिला बलांगीर, ओडिसा निवासी रातू देहरी पिता विष्वामित्र देहरी (35 साल) शामिल हैं.