शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सवा किलो काला अफीम और 25 किलो डोडा बरामद हुआ है. आमानाका थाना क्षेत्र का मामला है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नागपुर निवासी मनदीप सिंह रंधावा (42 वर्ष) और रंजीत सिंह ढ़ील्लन (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पश्चिम बंगाल से अपने ट्रक के जरिए रायपुर के रास्ते अफीम और डोडा महाराष्ट्र ले रहे थे. उससे पहले ही रायपुर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.  

दरअसल आमानाका पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि ट्रक वाहन में कुछ लोग घूम-घूम कर अफीम और डोडा की बिक्री कर रहे हैं. ट्रक आमानाका के टाटीबंध की ओर जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई. टाटीबंध स्थित नया बाई पास रोड़ के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच.व्ही 9645 को रोका गया. ट्रक के अंदर दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में नागपुर का निवासी होना बताया.

ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को केबिन में अफीम और डोडा रखा मिला. अफीम और डोडा रखने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या कागजात नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि अफीम और डोडा को झारखण्ड के गुमला से लेकर आए थे. उसकी मांग के अनुसार अलग-अलग राज्यों में लोगों के पास बिक्री कर रहे थे.

पुलिस ने आरोपी मनदीप सिंह रंधावा और रंजीत सिंह ढ़ील्लन के पास से 1 किलो 450 ग्राम अफीम कीमती 3 लाख और 29 किलो 200 ग्राम डोडा कीमती 1 लाख 50 हजार बरामद किया है. 20 लाख कीमती ट्रक को भी जब्त किया है. पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus