रायपुर. जुआ, सट्टा और क्रिकेट सट्टा पर लगाने लगाने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं. जिस पर सभी थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा थाना क्षेत्रों में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित सांई वाटिका की गली में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया.
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड और घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 3,70,000 रुपये, 12 मोबाईल फोन, 3 बाइक, 4 कार और ताशपत्ती जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध दर्ज किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें