रायपुर. सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को झांसे में लेकर देश भर में करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले 3 अंतर्राष्ट्रीय विदेशी नागरिकों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्मों के जरिए सैकडों महिलाओं को झांसे में लेकर देशभर में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मैट्रीमोनियल साईट में फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थिया महिला को अपने झांसे में लेकर आरोपी उन्हें शिकार बनाते थे.
मैट्रीमोनियल साइट और वॉट्सएप चेट कर आरोपी धीरे-धीरे महिलाओं का विश्वास जीत लेते थे. इतना ही नहीं आरोपी प्रार्थिया से वॉट्सएप कॉल में भी बात करते थे. प्रार्थिया को गिफ्ट भेजने के नाम पर अपने भरोसे और झांसे में लेकर ठगी की और उससे 13 लाख 55 हजार रुपये ऐंठ लिए. इस राशि को आरोपी अलग-अलग बैंक खातों के जरिए लेते थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर एसएसपी के निर्देश पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर विशेष टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था.
दो नाइजीरिया और एक बेनिन का नागरिक
पुलिस को ठगी के तरीके से नाइजीरियन गिरोह के होने की आशंका थी. दिल्ली में टीम ने कैंप लगाकर लगातार काम किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी ईमानुअल और पोलिनुस मूलतः नाइजीरिया और अगस्टीन बेनिन देश का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली के सैनिक विहार कॉलोनी मोहन गार्डन स्थित एक मकान में कॉल सेंटर संचालित कर पूरे भारत देश में ठगी करते थे. आरोपी ईमानुअल और पोलिनुस पहले भी विजा अवधि खत्म होने पर दिल्ली में अवैध रूप से निवास करने के प्रकरण में दिल्ली से विदेशी अधिनियम के तहत जेल निरुद्ध रह चुके है.
14 विदेशी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपराध से संबंधित 19 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 31 अलग-अलग बैकों के एटीएम कार्ड, 22 पासबुक, 35 चेकबुक और 1 सिमकार्ड जब्त किया है. आरोपी ईमानुअल और पोलिनुस की विजा अवधि वर्तमान में खत्म हो गई है. जो दिल्ली में अवैध रूप से कर रहे थे. जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण में अलग से 14 विदेशी अधिनियम भी लगाया गया है. आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है. वहीं सभी के खिलाफ थाना पंडरी में आई.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग जिलों में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. जिनमें आरोपियों द्वारा पीड़ितों से की गई है करोड़ो रुपये की ठगी शामिल है. रायपुर पुलिस द्वारा उक्त राज्यों की पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी साझा की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक