सुरेन्द्र जैन,धरसीवां। रायपुर के सिलतरा चौकी पुलिस ने आज दबिश देकर पांच जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. उनके पास से 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किया है. पुलिस को आता देख जुआरी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको धर दबोचा. यह जुआ औधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फैस टू स्थित नन्दन स्टील फैक्ट्री के पीछे चल रहा था.

जुआरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान काफी दिनों से चल रहा है. जिले में जुआ और सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिलतरा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर 5 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 हजार 500 रुपए नगद जब्त किया है. गिरफ्तार जुआरियों में शत्रुघन वर्मा, आशीष पाण्डेय, सरोज खान, निखिल धीवर और हिमांशु निषाद शामिल है, जो कि रायपुर जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.