रायपुर. राजधानी पुलिस अभी लगातार हर जुर्म के मामले को 24 से 48 घंटे के अंदर सुलझा कर अपराधी को पकड़ ले रही है. इस कार्य में खुद एसएसपी आरिफ शेख मुख्य भूमिका निभाते हैं. एसएसपी छोटी बड़े सभी मामले को संज्ञान में लेते हैं और घटना होने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर रणनीति तैयार करते हैं और जल्द बड़े से बड़े आरोपियों को धर दबोचते हैं. आज ही मंत्री कवासी लखमा ने इस कार्य के लिए पुलिस को सम्मानित किया है. और एसएसपी आरिफ शेख की खुले मंच पर प्रशंसा की है.

गुरुवार रात को एक नारियल पानी बेचने वाले की गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी थी. उसके सीने पर आरोपियों ने लगातार दो गोली दागी थी. जिसे एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व वाली टीम ने 48 घंटे के अंदर दर दबोचा. जिसका खुलासा कंट्रोल रूम में एसएसपी आरिफ शेख 8:30 बजे प्रेस वार्ता लेकर करेंगे.

सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि मृतक नारियल व्यवसायी मूलत जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसके बारे में ये जानकारी मिली है कि वे यहां फर्जी नाम से निवासरत था. और आदतन अपराधी भी था. उसकी हत्या में दो आरोपी पकड़ाए है. दोनों आरोपी उसके जुर्म के साथी थे. एक आरोपी महाराष्ट्र और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

हत्या के पीछे का कारण पता चला है कि चोरी की रकम और जमीन के बंटवारे को लेकर इनका झगड़ा हुआ. जिसके कारण दोनों ने अपनी साथी की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए.