शिवम मिश्रा, रायपुर। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने चल रही पुलिस की कार्रवाई में गुरुवार को एक और सफलता जुड़ गई, जब डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक ड्रग पेडलर को ढाई ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी रिंग रोड स्थित टोल प्लाजा पास ब्राउन शुगर बिक्री करने की फिराक में था.

पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने तमाम पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने निर्देश दिये हैं. इस कड़ी में डीडी नगर थाना पुलिस को गुरुवार को रिंग रोड़ स्थित टोल प्लाजा पास एक व्यक्ति के ब्राउन शुगर लेकर ग्राहक तलाशने की खबर मिली. अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस थाना डीडी नगर की टीम ने उस आदमी की पहचान कर पकड़ा.

पूछताछ में उसने बंधवापारा पुरानी बस्ती रहवासी शफीक हुसैन बताया. उसकी तलाशी में ब्राउन शुगर मिला, जिसे उसने घूम-घूम कर बेचने स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से 20 हजार रुपए कीमत का 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर थाना डीडी नगर में धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.