रायपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस लगातार अपराधों पर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में ठगी और गांजा तस्करी का मामला सामने आया हैं, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने ठगी के दोनों मामलों में राशि रिकवर कर ली है. वहीं गांजा तस्करी के आरोपी को भी धर दबोचा है.

पहला मामला सिविल लाइन थाना में ठगी का है. जिसमें प्रार्थी रवेल सिंह मटरेजा निवासी शंकर नगर रायपुर, जो पेशे से डॉक्टर हैं, इन्होंने एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट सिविल लाइन रायपुर में शिकायत दर्ज कराया कि 24.04.2022 को शाम करीबन 7 बजे उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी वाला बताया. अपने कुछ साथियों का इलाज करने की बात कहकर डॉक्टर को पहले से 15 हजार रुपये पेमेंट करने के लिए उनसे क्यूआर कोड मांगा.

इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर को क्यूआर कोड से पेमेंट नहीं होने की बात कही. जिस आरोपी ने अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की बात कही. जिसके बाद आरोपी ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर प्रार्थी के पे-टीएम एकाउंट से जुड़वाया. जिसे प्रार्थी ने जोड़ दिया और प्रार्थी ने मोबाइल धारक के बताए अनुसार पूरा प्रोसेस किया. इसके बाद ही प्रार्थी के अकाउंट से 6 बार में 1 लाख रुपये निकल गए. जिसमें से पुलिस ने 80 हजार 100 रुपये रिकवर कर लिए.

दूसरा मामला

दूसरा मामला भी शंकर नगर का है. जिसमें प्रार्थिया रेणु ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि 30.05.2022 को उसे अज्ञात नंबर से बिजली बिल जनरेट नहीं होने का मैसेज आया. मैसेज में कहा गया था कि दिए गए लिंक पर 10 रुपये का भुगतान करने से बिल जनरेट हो जाएगा. प्रार्थिया द्वारा लिंक ओपने करने के बाद आरोपी ने उसे एप डाउनलोड कर इसी में 10 रुपये का पेमेंट करने को कहा. पेमेंट करते ही प्रार्थिया के खाते से 1 लाख 75 हजार रुपये कट गए. जिसके बाद प्रार्थिया द्वारा सिविल लाइन थाना में शिकायत की गई. जिस पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर प्रार्थी की 1 लाख 75 हजार की राशि लौटाई गई.

तीसरा मामला

तीसरा मामला गांजा तस्करी का है. जिसमें शुक्रवार को पुलिस को शहर के पचपेड़ी नाका में एक व्यक्ति के गांजा से भरे के साथ खड़े होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर अमन कुमार मिश्रा को 15 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रायपुर निगम आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का किया गठन, जलभराव या बाढ़ संबंधित समस्या हो तो इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल