शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस को युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में 10 साल लग गए. पुलिस फाइल तक बंद कर चुकी थी. लेकिन अब पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए युवक की हत्या की थी. लेकिन उसने गलती से इसकी जानकारी अपने दोस्त को दे दी. इस तरह दोस्त ने ही दोस्त को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
जानकारी के मुताबिक आज से 10 साल पहले खरोरा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या हुई थी. कोसरंगी गांव में लेखराम सेन नाम के युवक की खेत में लाश मिली थी. उसकी हत्या बेल्ट से गला दबाकर और सिर कुचलकर की गई थी. पुलिस इस अंधे कत्ल को सुलझाने में नाकाम रही. पुलिस ने केस को भी खत्म कर दिया था. लेकिन अचानक आरोपी का राज खुल गया.
आरोपी ने दोस्त को बताई थी हत्या की कहानी
मुख्य आरोपी संतोष यादव ने कुछ दिन पहले इसी हत्या की पूरी कहानी अपने दोस्त को बताई थी. उसी दोस्त ने यह संदेश पहुंच तक पहुंचा दिया. फिर क्या था, पुलिस ने दो आरोपी संतोष यादव और लोकेश यादव को धर दबोचा. यदि आरोपी इस हत्या के राज को राज ही रखता, तो उसका पकड़ा जाना नामुमकिन था. लेकिन उसने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लिया.
पुलिस को नए सिरे से करनी पड़ी जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. कई साल तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. रायपुर पुलिस ने पुराने गंभीर लंबित मामलों की समीक्षा की. जिसके बाद इस मामले को भी सुलझाने के निर्देश दिए गए थे. मामले की नए सिरे से जांच की गई. संदेह के आधार पर 2 युवक संतोष यादव और लोकेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
अवैध संबंध को छुपाने की थी हत्या
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी संतोष यादव अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया था. जिस जगह पर वह मिल रहा था, वही लेखराम सेन पहुंच गया. अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए दोनों ने उसकी हत्या कर दी. मर्डर के बाद शव को खेत में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने दोनों आरोपी को प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक