Raipur News : रायपुर। राजधानी में फर्जी ई-चालान (e-challan) का मामला सामने आया है. पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत हितेश कुमार साहू नाम के प्रार्थी ने फर्जी चालान मिलने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
दरअसल, हितेश ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 जनवरी 2022 को उसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर उसके मोबाइल में ई-चालान (e-challan) का मैसेज आया. जिसका भुगतान उस समय प्रार्थी ने नहीं किया था. 1 जुलाई 2022 को प्रार्थी को एक महिला ने वॉट्सएप से क्यूआर कोड भेजकर उसे चालान का भुगतान करने की बात कही और खुद को सी.जे.एम. कोर्ट बिलासपुर से होना बताया. चालान का भुगतान कर प्रार्थी द्वारा ऑनलाईन स्टेटस चेक करने पर भुगतान नहीं होना और यातायात पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजकर पेमेंट प्राप्त करना नहीं बताया गया. जिस पर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई.
वसूली के लिए चलाया जा रहा था फर्जी कॉल सेंटर
शिकायत पर रायपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच के लिए टीम रवाना की. मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया. जिसमें टीम को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ संदिग्ध मोबाईल नंबरों की जानकारी मिली, जो दिल्ली के तिलक नगर के ईलाके से फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे. आरोपी अलग-अलग राज्यों में न्यायालय में ई-चालान भुगतान करने के लिए कॉल कर रहे थे. उन्हें भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर क्यूआर कोड भेजकर अवैध वसूली कर रहे थे.
विभिन्न राज्यों का ई-चालान डाटा जब्त
पुलिस की 10 सदस्यीय टीम ने लोकेशन के आधार पर यूपी और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दिल्ली के तिलक नगर में वेल्यू सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर कोई कॉल सेंटर का संचालित होना पाया गया. जहां से पुलिस ने 2 युवक और 4 युवतियों समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने मौके से 25 कंप्यूटर, 35 मोबाइल, फर्जी सिम, पेन ड्राइव, लैपटॉप समेत कई राज्यों के ई-चालान (e-challan) डेटा जब्त किया है. आरोपी फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अब तक ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, यूपी और बिहार के लोगों के साथ भी ठगी कर चुके हैं.
मामले में मुख्य आरोपी विभांशु गर्ग ने दिल्ली, यूपी और राजस्थान से अलग-अलग लोगों से डाटा क्रय करना बताया. जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है. फिलहाल आरोपियों को दिल्ली के तिलक नगर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है. विभिन्न धाराओं के आरोपियों के खिलाफ आग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक