
नितिन नामदेव, रायपुर. धोखाधड़ी कर लीज पर लिए गए ट्रकों को फर्जी तरीके से बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर ASP अभिषेक महेश्वरी ने ये खुलासा किया है. मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. अब तक 11 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं पुलिस ने 40 ट्रक जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के परिवहन विभाग के RTO के बाबू और एजेंट से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. ये गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़ीशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सक्रिय रहकर घटना को अंजाम दे रहे थे.

11 करोड़ का सामान जब्त
आरोपी ट्रकों को लीज पर लेकर उनका फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे, फिर ट्रकों को डेटिंग पेटिंग कर, चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे. पुलिस ने 5 आरोपियों सहित 20 ट्रक 7 लाख 50 हजार रुपये नकद, एक वेगन आर, 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल, जब्त सामानों की कुल कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रकों की आर.सी. बुक, सहमति पत्र, कागजात समेत हिसाब-किताब का रजिस्टर और डायरी भी जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें :
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र