रायपुर. मामूली बात पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रार्थी प्रशांत महानंद ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चालक का कार्य करता है. प्रार्थी बीते 10 अगस्त को राज टॉकिज के पीछे शराब दुकान से निकल कर पैदल अपने घर जा रहा था. इस दौरान तयबा बिरयानी सेन्टर के बाजू राज टॉकिज के पीछे पहुंचा था उसी समय रात करीब 10.15 बजे एक ई-रिक्शा में तीन लड़के आये, रिक्शा वाला प्रार्थी को ठोकर मारते-मारते बचा जिससे प्रार्थी द्वारा रिक्शा वाले को ठीक से आटो चलाने के लिये बोला गया. जिस पर ई-रिक्शा में सवार तीनों लड़के ई-रिक्शा से उतर कर प्रार्थी के साथ गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर ई-रिक्शा में सवार दो लड़के तन्नू भाग कहते हुए वहा से भाग गये. लेकिन रिक्शा चालक प्रार्थी से बहस करते हुए फिर से गाली गलौच कर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी की पीठ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गया. जिस पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोलबजार में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी गोलबाजार को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तनवीर हुसैन उर्फ तन्नू और ताहित हुसैन को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी विकास के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया.

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया. प्रकरण में संलिप्त आरोपी विकास फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. आरोपी तनवीर हुसैन उर्फ तन्नू थाना गोलबाजार का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट में थाना गोलबाजार से जेल निरूद्ध रह चुका है. ये आरोपी जिस इलाके में दहशत फैलाते थे वहीं पुलिस ने शुक्रवार को इनका जुलुस निकाला.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें