रायपुर. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL 2022 के सीजन में मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों और इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया है.
इसी कड़ी में शनिवार को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि न्यू राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत, महावीर नगर जय हिन्द कालोनी स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने का निर्देश दिए. इस पर संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी.
सटोरियों पर शिकंजाः ऑनलाइन सट्टा खिलाते 5 आरोपी धराए, भारी मात्रा में मोबाइल और नगदी जब्त, पुलिस के हाथ लगे कई सुराग…
भोपाल के हैं दोनों आरोपी
कार्रवाई के दौरान मकान में 2 लोग मौजूद थे. जो मोबाइल से क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिला रही थी. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अजय पिरयानी और गिरीश साथवानी (भोपाल) का होना बताया. उन्होंने बताया कि दोनों अपने महावीर नगर में अपने रिश्तेदार के घर में रहकर सट्टा का संचालन करते हैं. साथ ही अपना जुर्म स्वीकार किया.
पुलिस ने जब्त किया कैश और सट्टा पट्टी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 मोबाइल, 1 कैलकुलेटर, 4,600 रुपये कैश और लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब जब्त किया है. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है. रायपुर पुलिस अब तक सट्टे के संबंध में 12 प्रकरणों में कुल 28 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें