रायपुर. देश भर में घुम-घुम कर चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल चोरी की घटनाओं को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और गंज थाना एवं मौदहापारा प्रभारी आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसी कड़ी में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट, गंज एवं महौदापारा थाना की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. टीम के सदस्यों ने घटना के संबंध में सभी थाना प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ की. इस पर पुलिस ने पाया कि सभी घटनाओं को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है. जिस पर टीम के सदस्यों ने बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुए नए सिरे से पतासाजी की. घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए साथ ही मुखबिर भी लगाए गए.

मुखबिर से मिली सूचना

शुक्रवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर स्थित किरोड़ीमल धर्मशाला के पास 2 व्यक्ति चोरी करने की योजना बना रहे है. टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलियों के 2 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पूछताछ की गई. इस दौरान दोनों ने अपना नाम नूर मोहम्मद निवासी बिजनौर (यूपी) एवं अजय शर्मा निवासी जबलपुर (एमपी) का होना बताया. इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि चोरी के उद्देश्य से वे दोनों रायपुर आए. दोनों ने पिछले 3 महीने में रायपुर के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

शेयर मार्केट में पैसे डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एक आरोपी जमशेदपुर में गिरफ्तार

आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि वह अपने साथी सलमान खान निवासी दतिया (एमपी) के साथ जनवरी में रायपुर आया था. इसके बाद मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के शटर को उपर उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखे कैश को चोरी कर फरार हो गए थे. इसके बाद दोनों फरवरी में फिर रायपुर आए और 2 दिनों मेंमौदहापारा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग 3 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान कुछ दिनों बाद आरोपी सलमान खान को जमशेदपुर में रेलवे पुलिस ने चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

आरोपियों से कैश और मोबाइल बरामद

इसके बाद नूर मोहम्मद अपने दूसरे साथी अजय शर्मा और मुशर्रफ के साथ मिलकर मार्च में रायपुर आकर गंज थाना क्षेत्रांतर्गत 3 अलग-अलग दुकानों में चोरी की. फिर अप्रैल में नूर मोहम्मद अपने साथी अजय शर्मा के साथ चोरी के उद्देश्य से रायपुर आया था. इसी दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 हजार रुपये समेत घटना में इस्तमाल किए 2 मोबाइल जब्त किया है.