रायपुर. राजधानी में बुधवार को सुबह 11 बजे शहर के भगत सिंह चौक, फाफाडीह चौक और महिला थाना चौक इन तीन स्थानों पर इस मुहिम के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. दरअसल, यातायात पुलिस एक नवीन प्रयास करने जा रही है. इससे पहले भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अनेक प्रयास हुए हैं, जिनमें ‘हर हेड हेलमेट’ जैसे कई प्रयास सफल रहे हैं. यातायात पुलिस की इस नवीन प्रयास का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करना, सड़क दुर्घटना में कमी लाना और यातायात नियमों के प्रति शहरवासियों को जागरूक करना है.

सोशल मीडिया पर भी इस मुहिम को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. जिसमें रायपुर पुलिस की आधिकारिक फेसबुक पेज से छत्तीसगढ़ी में ‘आवत हों’ के संदेश के साथ यातायात नियमों को लेकर नागरिकों को जागरूक किया गया है. एसएसपी आरिफ एच शेख का कहना है कि यह नवीन प्रयास रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाएगा.