शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के टिकरापारा में हत्या का मुख्य आरोपी शादाब उर्फ सद्दु और अमजद को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीते दिनों बीएसयूपी कॉलोनी अजय तांडी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 4 अगस्त की दरमियानी रात टिकरापारा इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में ऑटो चालक अजय तांडी की अज्ञात हत्यारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस की तफ्तीश में जानकारी मिली कि, मोबाइल चोरी की बात को लेकर सोनू महार, शादाब दाढी वाले और उसके मामा अमजद के साथ अजय तांडी का विवाद हुआ था. जिसके बाद अजय तांडी के पेट में गंभीर चोट आई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. इसी बीच घटना के ठीक 4 दिन बाद अजय तांडी की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिस पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल ने बताया कि, प्रकरण में घटना के बाद से आरोपी मोह. सादाफ तथा अमजद खान लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश टीम के सदस्यों द्वारा लगातार की जा रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को फरार आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.