रायपुर। रायपुर पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में घेराबंदी कर चार पहिया गाड़ियों से 9,40,800 रुपए मूल्य का 2,419 लीटर शराब जब्त किया है. अपराध में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से ग्राम कोसरंगी में बड़े वाहनों से अंग्रेजी शराब उतरने की जानकारी मिली. सूचना पर उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख और अति. पुलिस अधीक्षक अमृता सोरी, अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जेपीएन सिंह से निर्देश पर दो टीम बनाकर कार्रवाई की.

घेराबंदी कर चेकिंग में कार सीजी 07 एम ए 3621 से 10 पेटी गोवा स्पेशल व्हीसकी शराब, ट्रक एपी 21 टीवी 1922 और बोलेरो पिकअप बिना नंबर से 06 पेटी गोवा स्पेशल व्हीसकी शराब और ट्रक सीजी 07 एम ए 3621 से 264 पेटी अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब जब्त की गई. इसमें आरोपी भिलाई निवासी दिलीप कुमार यादव उर्फ मन्टू, अकोलीखुर्द, रायपुर निवासी सोमनाथ यादव और चम्मन यादव के अलावा भिलाई निवासी आरोपी राजकुमार सिंग को अपराध क्रमांक 13/2020, 14/2020 और 15/2020 धारा 34-दो आबकारी एक्ट के तहत् आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक बीआर वां, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, आरक्षक हरिशंकर यादव, आरक्षक गिरधर मरकाम, आरक्षक महेश साहू, आरक्षक रूपलाल ध्रुवंशी, आरक्षक मुकेश कुमार नायक की भूमिका रही है.