रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने पहुंचे लोगो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 128 बाइक और 6 कार चालकों को पकड़ा और सभी के वाहनों जब्त कर लिया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बाइकर्स गैंग ने वीडियो और फोटो पोस्ट कर नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करने का प्रचार किया था। इसके बाद 14 अगस्त को पुलिस ने 9 बाइकर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बावजूद 15 अगस्त के दिन भी बड़ी संख्या में युवक समूह बनाकर स्टंट करने पहुंचे।

हुड़दंग के मद्देनजर रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला और एएसपी (अटल नगर) विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में खास योजना बनाई गई। सिविल ड्रेस में पुलिस टीम, 5 निरीक्षक, 20 यातायात जवान, क्रेन पेट्रोलिंग के साथ-साथ राखी और मंदिर हसौद थाना की टीम कुल 40 जवानों के साथ तैनात की गई थी। इस घेराबंदी में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते बाइकर्स और कार चालक पकड़े गए।

घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

इस दौरान एक युवक स्टंट करते वक्त बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके हाथ में फ्रैक्चर पाया गया।

जब्त वाहनों को थाना राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर यातायात थाना में रखा गया है। आरोपियों के खिलाफ स्टंटबाजी, लापरवाह ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट, नंबर टेंपरिंग, बिना हेलमेट और अधूरे दस्तावेजों के मामले दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि नवा रायपुर में बाइकर्स लगातार समूह बनाकर स्टंट करते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखकर कई युवा भी प्रभावित होकर यहां पहुंच जाते हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण पहले भी कई हादसों में गंभीर चोटें और मौतें हो चुकी हैं।

रायपुर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले स्टंट वीडियो की नकल न करें। ऐसे करतब जानलेवा हो सकते हैं और गंभीर चोट या स्थायी विकलांगता का कारण बन सकते हैं। समझदारी दिखाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H