शिवम मिश्रा, रायपुर। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 11 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने लोगों को अत्यधिक मुनाफा का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र से पांच, उत्तर प्रदेश से दो और तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और ओडिशा से एक-एक आरोपी शामिल हैं।

शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर की ठगी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देशभर के 66 अलग-अलग थाना और साइबर सेल में शिकायतें दर्ज हैं। मुख्य मामलों में माया तिवारी के साथ शेयर ट्रेडिंग में 89 लाख रुपये की ठगी हुई थी, जबकि जयंत चंद्राकर 26 लाख रुपये और सत्येंद्र श्रीवास्तव 32 लाख रुपये के ठगी के शिकार बने। कपिल दासवानी ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख रुपये की ठगी की सूचना दी थी और राहुल सिंह ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन मामलों में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से बैंक खातों, मोबाइल नंबर और वॉट्सएप चैट का अध्ययन कर मुख्य आरोपियों की पहचान की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और भूमिका

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और उनके अपराधों के स्वरूप को विस्तार से बताया:

  1. ओंकार बंगारी (उम्र 27, पुणे, महाराष्ट्र) – धोखाधड़ी की रकम विभिन्न बैंक खातों से अन्य आरोपियों तक पहुंचाना।
  2. पवन बुरकुल (उम्र 23, जालना, महाराष्ट्र) – कमीशन पर फर्जी बैंक खाते खुलवाना।
  3. रितेश बारहटे (महाराष्ट्र) – फर्जी कंपनी के बैंक खाते से रकम का लेन-देन।
  4. साहिल महले (महाराष्ट्र) – कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना।
  5. युवराज आठवले (महाराष्ट्र) – फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजकर ठगी।
  6. राजू शर्मा (उम्र 18, उत्तर प्रदेश) – यूट्यूबर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना और गिरोह में लोगों को जोड़ना।
  7. आकाश बरनवाल (उम्र 24, उत्तर प्रदेश) – कमीशन लेकर फर्जी बैंक खाता खुलवाना।
  8. किशोर कुमार डोंतामाला (उम्र 40, तेलंगाना) – फर्जी कंपनी के बैंक खाते से रकम का लेन-देन।
  9. आनंद बड़ोनिया (उम्र 37, मध्य प्रदेश) – शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड योजनाबद्ध तरीके से करवाना।
  10. भवानी सिंह राजपूत (उम्र 23, राजस्थान) – कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना।
  11. भागीरथी महतो (उम्र 21, ओडिशा) – फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना और गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना।

रायपुर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

रायपुर पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई और आगे भी ऐसे साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि वे शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश से सतर्क रहें। किसी भी शंका या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H