शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में शहर के अलग-अलग बैंकों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर आकस्मिक चैकिंग की गई. इस दौरान बैकों में लगे सीसीटीवी कैमरे जाले से लिपटे मिले. साथ ही अलार्म सिस्टम में भी खामिया पाई गई. जिसके बाद बैंकों में अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के सख्त निर्देश दिए गए. इतना ही नहीं बैंक के सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी, पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर चस्पा करने के भी निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें- जिस्म का सौदाः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 लड़कियां और 2 लड़के गिरफ्तार, आपत्तिजनक चीजें बरामद…

बता दें कि, आगामी त्योहारों और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशा पर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों के अन्य पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए बैंको की आकस्मिक चेकिंग की गई.

चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधकों को बैंको की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, बैंको में लगे अलार्म सिस्टम को चालू रखने, बैंक के अंदर व बाहर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने तथा बैंक में तैनात गार्ड को मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने के साथ ही बैंक में संबंधित थाना, थाना प्रभारी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बैंक में किसी प्रकार की घटना या संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के भी निर्देश दिए गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक