शिवम मिश्रा, रायपुर. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर राजधानी को चिंता में डालने वाली एक वारदात के अपराधियों को धर-दबोचा है. पुलिस ने दो दिन पहले गोकुल नगर में एक नारियल पानी बेचने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब ये लोग लूट की नई वारदात को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
दरअसल, आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई. उसका असली नाम राकेश जायसवाल नहीं बल्कि नीरज शुक्ला था और वो कोई और नहीं बल्कि हत्यारों का ही पार्टनर था. नीरज जौनपुर का रहने वाला था. जो तीन साल से रायपुर में एक नई पत्नी के साथ रह रहा था. हत्या की वजह एक साल पहले हुई लूट की एक वारदात थी. जिसमें बंटवारे को लेकर नीरज और उसके साथियों में विवाद चल रहा था. 2 दिसंबर को संपत्ति के ही विवाद में राकेश उर्फ नीरज की हत्या कर दी गई.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिसम्बर 2018 में राजेन्द्र नगर क्षेत्र में इन लोगों ने सराफा व्यापारी से लूट की थी. दोनों आरोपी अनुपम झा उर्फ अमर एवं दिलीप राय है मूलतः क्रमशः बिहार एवं मुम्बई के निवासी हैं. आरोपी अनुपम झा से राजेन्द्र नगर एवं अन्य मामलों में लूटे गये माल में से लगभग 6.50 किलो चांदी एवं लगभग 160 ग्राम सोना नगद एवं लूट के सामान की बिक्री से खरीदी गई नई स्कोडा कार एवं बाईक बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपये आंकी गई है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है.
आरोपियों से बोथरा काण्ड सहित अन्य लूट के मामलों में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि ये अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. जिन्होंने अन्य राज्यों में भी लूट के मामलों को अंजाम दिया होगा.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक पूर्व से शादीशुदा था. इसके बाद उसने जौनपुर से दूसरी महिला को भगाकर लेकर आया था और रायपुर में नाम बदलकर राकेश जायसवाल के नाम से रह रहा था. पुलिस ने इस घटना को 48 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 302 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.