रायपुर. मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टरों ने ट्रैफिक पुलिस के जवान पर ये आरोप लगाया कि जवान ने चालान काटने के बजाय डंडे से मेडिकल स्टूडेंट का सिर फोड़ दिया. लेकिन ये आधा सच था, क्योंकि अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है.
इतना ही नहीं एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले में एक ट्रैफिक जवान को निलंबित भी कर दिया, लेकिन उन्होंने जो आदेश जारी किया उससे पता चला है कि जूनियर डॉक्टर को जवान ने डंडे से नहीं मारा, बल्कि वायरलेस सेट से उसे चोट आई.
इस पूरे घटनाक्रम का जो वीडियो सामने आया है उसके देखने के बाद पता चलता है कि तीन सवारी जा रहे जूनियर डॉक्टरों को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोकने की कोशिश की. लेकिन वे रूके नहीं. इसी दौरान वे तेजी से भागकर निकलने लगे. इसी दौरान आरक्षक के हाथ में रखे वायरलेस से उन्हें चोट आईं.
हालांकि जूनियर डॉक्टर ने पुलिस जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए डंडे से हमले की बात कही है. वहीं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के जवान को सस्पेंड कर दिया है.
वहीं इस मामले की जांच अभी जारी है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक