शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कड़े तेवर के बाद पुलिस चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस कार्रवाई तेज करने जा रही है. इसके लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी, अन्य जिलों में बंद आरोपियों प्रोडक्शन वारंट और संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित सी-4 में चिटफण्ड कंपनियों के प्रकरणों को लेकर एएसपी, राजपत्रित अधिकारी समेत सभी थाना प्रभारियों की बैठक में थानावार समीक्षा की. एसपी ने कहा कि चिटफण्ड के मामलों में कुछ डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी बची हुई है. कुछ मामलों में अन्य जिलों में बंद आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट लेने है. कई मामलों में संपत्ति चिन्हांकित करना बचा है.

इसे भी पढ़ें – महंगाई के लिए पुनिया ने मोदी सरकार को ठहराया दोषी, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर… 

उन्होंने बताया कि चिटफण्ड के ज्यादातर मामले पुराने हैं, इसीलिए समीक्षा कर वापस शुरुआत की जा रही है. सभी अधिकारियों को थाना प्रभारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है. ताकि आने वाले 1-2 माह के भीतर कुछ न कुछ रिजल्ट दिखना चाहिए. शहर के 4 थानों के समीक्षा पहले की जा चुकी है. गुरुवार को तेलीबांधा, आजाद चौक, सिविल लाइन और राजेंद्र नगर थाना अन्य थाना की विस्तृत समीक्षा की गई है.

Read more : CAF Hawaldar Arrested For Raping Minor Girl