रायपुर। कोरोना संकट के बीच बीजेपी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पुलिस के चक्कर में फंस गए हैं. राजधानी पुलिस ने उन्हें तीसरी बार नोटिस जारी किया है. संबित को पहले 20 मई, फिर 2 जून और अब 8 जून को रायपुर बुलाया गया है. लेकिन वो एक भी बार पेश नहीं हुए है. अब इस बार वो आएंगे या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता है.
दरअसल सिविल लाइन थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 200/2020 धारा 153ए, 298, 505(2) भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. इस संबंध में संबित पात्रा से पूछताछ किया जाना है. इसलिए रायपुर पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी कर 8 जून सुबह 11 बजे उपस्थित होने को कहा है.
बता दें कि संबित पात्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट से सन् 1984 के सिक्खों के कत्ल, कांग्रेस पार्टी और उनके वरिष्ठ-दिवंगत नेताओं पर टिप्पणी की थी. इसी मामले में रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.