रायपुर। शहर में नशे के कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के काशीनगर स्थित मुक्तिधाम के पास से पुलिस ने 3 युवकों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 6.30 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन मोबाइल फोन और बिक्री की रकम समेत लगभग 1.20 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा
14 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि काशीनगर मुक्तिधाम के पास तीन युवक नशीला पदार्थ लेकर ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह और सीएसपी (सिविल लाइन) नरेश पटेल के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के युवकों की तलाश की और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियो में बूढ़ापारा का रहने वाला अर्पित लाल मरकाम (उम्र 31 साल), अमलीडीह का रहने वाला मनीष राजपाल (उम्र 24 साल) और कटोरा तालाब का रहने वाला नयन भाटिया (उम्र 19 साल) शामिल है। तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास हेरोइन और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में धारा 21(बी) और 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गौरतलब है कि इस कार्रवाई में तेलीबांधा थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक अनुप मिश्रा, रविकांत पाण्डेय, आरक्षक अविनाश देवांगन, राहुल सिंह गौतम, पुरूषोत्तम सिन्हा, थाना तेलीबांधा से सउनि. केजू राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक अमित सिन्हा, आरक्षक अमर चंद्रा की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और राज्य में अंतर्राज्यीय सप्लायरों तथा स्थानीय नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H