रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है. पात्रा के खिलाफ रायपुर पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें 20 मई को उपस्थित होने का आदेश दिया है.
दरअसल भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ऊपर कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों पंडित जवाहर लाल नेहरु और राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने का आरोप है. पात्रा द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रस देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रही है.
राजधानी रायपुर में भी संबित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में धारा 153ए ,298,505(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए 20 मई को 11 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा है.
सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि संबित पात्रा के खिलाफ युवक कांग्रेस ने शिकायत कर एफआईआर किये जाने की मांग की थी. उनकी शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले पर संबित पात्रा से पूछताछ किया जाना है, इसलिए उन्हें नोटिस देकर 20 मई को सिविल लाइन थाना में हाजिर होने कहा गया है.
छग युवा कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, जानिए क्या है मामला…