रायपुर. सोमवार को रायपुर पुलिस ने वृन्दावन हाॅल में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में एनडीपीएस अधिनियम (स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम) एवं विवेचना संबंधी एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया.

सेमिनार में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अतुल विश्वकर्मा रायपुर, सेवानिवृत्त उप संचालक लोक अभियोजन जी पी मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, अधिवक्ता सुरेन्द्र महापात्र और रायपुर पुलिस के लगभग 100 पुलिस विवेचक उपस्थित थे.

तुंहर सरकार तुंहर द्वार: घर बैठे लोगों को मिला साढ़े 8 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस

पुलिस कर्मियों को बताई गई बारीकियां

सेमिनार में उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस विवेचकों को एनडीपीएस अधिनियम की सभी धाराओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही अब तक हुए संशोधन, विवेचना में बरती जाने वाली सावधानियां, प्रथम पहलु से लेकर अंतिम पहलु तक विवेचना किस प्रकार की जाएं जिससे आरोपियों को न्यायालय द्वारा दण्डित किया जा सके, इनके संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही एनडीपीएस के प्रकरणों पर अंकुश लगाने संबंधी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

ये अधिकारी रहे मौजूद

सेमिनार में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अतुल विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त उप संचालक लोक अभियोजन जीपी मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, अधिवक्ता सुरेन्द्र महापात्र और रायपुर पुलिस के लगभग 100 पुलिस विवेचक उपस्थित थे.