यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि मोबाइल आज हमारी आवश्यकता बन गया है. हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल होने से चोरी होने की स्थिति में वापसी की उम्मीद नहीं रहती है. ऐसे में पुलिस से मोबाइल मिलने की सूचना दिल को छू लेती है. ऐसा ही काम रायपुर पुलिस ने किया है.
रायपुर। रायपुर पुलिस की एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम ने गुम मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया. रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से 122 मोबाइल फोन बरामद किया. लगभग 26,00,000 रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया.
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी को गुम मोबाइल फोन ढूंढ कर बरामद करने निर्देशित किया था. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम ने ढूंढ-ढूंढ कर 122 मोबाइल फोन बरामद किया. इसके बाद मोबाइल फोन के मालिकों को सूचना दी.
नाउम्मीदी से भरे लोगों के पास जब फोन आया तो उन्हें सहसा भरोसा ही नहीं हुआ. आज जब मोबाइल फोन मालिकों को उनका फोन सौंपा गया तो उन्हें व्यवस्था पर यकीन हुआ. उन्होंने एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें