हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कैलाश नगर से बुधवार की शाम 19 टन लोहे से लदा ट्रक चोरी हो गया था. जिसे गुरुवार दोपहर पुलिस ने विधानसभा रोड़ से बरामद किया है. लेकिन आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
थाना प्रभारी संजय पुंढीर के मुताबिक कैलाश नगर इलाके से बुधवार शाम अज्ञात चोरों ने 19 टन लोहे से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में ट्रक मालिक रंजन सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. ट्रक आज विधानसभा रोड में सड़क किनारे बरामद हुआ है. ट्रक में लोहा लदा हुआ, लेकिन चोर कुछ लोहा चुरा ले गए हैं. आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.