सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के गुजरते समय कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने वाले कथित वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि विभाग से जुड़े सदस्य की शिकायत पर राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना में मध्यप्रदेश के भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

अमित कुमार मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में मध्य प्रदेश के बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री और लोकेंद्र पाराशर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने झूठा एवं भ्रामक पोस्ट कर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सामाजिक तनाव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया. यात्रा के सम्बन्ध में गलत सूचना देकर देश की आम जनता को भड़काने, उकसाने, गुमराह करने के इरादे से वीडियो को पोस्ट किया गया है. शिकायत पर सिविल लाइन थाना में लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ 153-ए, 504, 505(1), 505 (2) और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.