सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी में आज से कुछ और दुकानों को खोलने की छूट गई है. जिस वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. इसे देखते हुए सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल को दोबारा चालू कर दिया गया है. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि शासन के द्वारा बहुत सारी सेवाओं को छूट दी गई है. दुकानें खुलने से थोड़ी बहुत भीड़ होगी, लेकिन लोगों का दायित्व है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करें.

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि आज से कुछ सुविधाओं को छुट दी गई है जिस वजह से निश्चित रूप से सड़कों में भीड़ नजर आ रही है. इसलिए हमने सिग्नल को चालू कर दिया है. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सिग्नल चालू रहेंगे. उसके बाद उसे ब्लिंक मोड में डाल दिया जाएगा. लोगों से अपील है कि सिग्नल का पालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. अभी तक 150 से अधिक लोगों पर कार्रवाई हुई है और आगे भी जो नियमों का उल्लंघन करेंगे उस पर हम कार्रवाई करेंगे..

एएसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि कई एसेंशियल सर्विस के अलावा अन्य चीजों पर भी छूट लागू की गई है. जो टाइम तय है. उसके अंदर काम निपटाने होंगे. कुछ व्यक्ति इनकी आड़ लेकर बहानेबाजी करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले.