रायपुर. राजधानी पुलिस ने रायपुर से गुम और चोरी हुए 1 करोड़ कीमत के साढ़े 450 सेलफोन उनके मालिकों को लौटाए. पुलिस ने बताया कि कई गुम सेलफोन दूसरे राज्यों में चलने की जानकारी मिली। तब संबंधित व्यक्ति को फोन करके सेलफोन वापस भेजने कहा गया. लोगों ने पुलिस कार्रवाई होने का पता चलने पर खुद भी सेलफोन कोरियर के जरिये रायपुर भेजे. 2024 में अब तक 2 करोड़ 25 लाख के 1051 गुम मोबाइल फोन लौटाने का दावा पुलिस ने किया है. एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने मोबाइल फोन उनके स्वामियों को कंट्रोल रूम में बुलाकर लौटाए. इस मौके पर एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, एसीसीयू इंचार्ज परेश पांडेय भी उपस्थित थे। इसमें से कई सेलफोन ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार में चलते मिले.

रायपुर पुलिस ने की ये अपील

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम होने  की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in  पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके. अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें. जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है.