रायपुर. नई सरकार के आने के बाद की गई प्रशासनिक सर्जरी में रायपुर में पहली बार महिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर नीतू कमल की नियुक्ति की गई है. नीतू कमल ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. उन्हें एसपी अमरेश मिश्रा ने चार्ज दिलाया. इस दौरान एएसपी सिटी सहित तमाम जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

2008 बैच की आईपीएस नीतू कमल इससे पहले जांजगीर चांपा की कमान संभाल रही थी. वहीं नीतू कमल पहली महिला एसपी होंगी जो रायपुर पुलिस की कमान संभालेंगी. बता दें कि नीतू कमल केरल की रहने वाली और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सिविल सर्विसेज जॉइन की थी और 2008 में वो आईपीएस बन गई.

नीतू कमल में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब पुलिस में जाने के लिए प्रिपरेशन शुरू की थी, उसी समय केरल में स्टेट सिविल सर्विसेस को लेकर गवर्नमेंट की ओर से एकेडमी शुरू की गई थी. नीतू भी उस एकेडमी में गाइडेंस लिया. साथ ही जो पहले से यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे, उनसे गाइडेंस लिया. पढ़ाई में एनसीईआरटी की किताबों यूजफुल रहीं. यूनिवर्सिटीज के प्रोफेसर से भी उन्होंने मदद ली थी.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eXCEe_c_jfs[/embedyt]