रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडों बदमाशों पर पुलिस लगातार कानूनी डंडा चला रही है. शहर से क्रिमिनल्स को साफ करने में लगी है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 दिनों में 190 चाकुबाजों समेत 382 लोगों पर कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों से अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति और व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

जिले सभी थाना क्षेत्रों में अलग – अलग स्थानों में अवैध शराब बनाने और बेचने वाले, सट्टा खिलाने वाले, हाथ में तलवार एवं चाकू लेकर लहराते एवं लोगों को डराते धमकाते और चेकिंग के दौरान चाकू लेकर घूमते पाए जाने पर कुल 13 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. अवैध रूप से खुले स्थान में शराब पीते एवं पिलाते हुए 54 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

इसके साथ ही गुण्डा और निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराध में संलिप्त रहते हैं. इनके साथ ही वारदातों को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध रूप से घूमते कुल 63 व्यक्तियों के विरूद्ध आज भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई कर अधिकांश अपराधियों को जेल भेजा गया है.