नितिन नामदेव, रायपुर। रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई.

मामले में बैकवर्ड लिंकेजेस की जांच के दौरान ओडिशा के जिला समलपुर स्थित “जय माता दी मेडिकल एवं जनरल स्टोर” के संचालक बिहारी प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 1008 नग स्पास्मो टेबलेट, जिसकी कीमत करीब 12,000 रुपये है, बरामद की गई.

आरोपी बिहारी प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि वह इन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स को अवैध रूप से बिक्री कर रहा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 27(क) के तहत थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से कुल 1884 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स बरामद किए गए हैं. पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस की आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी, बिक्री और नियंत्रण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टीम को एन्ड-टू-एंड फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए गए हैं.