शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राजधानी पुलिस ने गुरुवार को मतदान के पहले करीब 80 वाहनों पर सवार होकर फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाये रखने, कानून-व्यवस्था को कायम रखने और सौहार्द बनाए रखने के लिए निकाला गया.

एसएसपी आरिफ शेख ने चुनावी डयूटी के दौरान सभी जवानों को एक्टिव रहने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में जवानों की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी. फ्लैग मार्च निकालने से पहले एसएसपी आरिफ शेख ने सभी जवानों, टीआई, सीएसपी को फ्लैग के बारे में ब्रीफ किया.

इस दौरान एसएसपी, एएसपी, सीएसपी, सभी टीआई की मौजूद रहे. पुलिस लाइन शुरू होकर यह फ्लैग मार्च शहर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरा. मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट करने की अपील की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बल लगाई गई है. रायपुर के प्रमुख चौक में और शहर के संवेदनशील बूथ में फ्लैग मार्च की टीम जाएगी. शहर के अलावा भी बचे हुए स्थानों पर टीम जाएगी. इसका मकशद अधिक से अधिक मतदाता बिना किसी भय और दबाव के मताधिकार का प्रयोग करें.

उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोगों को यदि किसी भी प्रकार की आशंका उन्हें दिखती है, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 पर सूचना दे. जिससे पुलिस कार्रवाई कर सके. ठाकुर ने बताया कि चुनाव के लिए बुधवार रात से ही 10 पॉइंट में चेकिंग बल तैनात किया गया है. आज भी कुछ पॉइंट पर बल लगाएंगे. सभी बूथों की सवेंदनशीलता को देखते हुए बल की तैनाती की गई है.