रायपुर। चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं के बीच रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से चाकू मंगाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रहा है. बीते दो महीने के दौरान रायपुर शहर में रहने वालों लोगों द्वारा मंगाए गए 58 धारदार, बटनदार एवं अन्य किस्म के चाकू को जमा कराया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर रायपुर पुलिस के तमाम अधिकारियों व थाना प्रभारियों को फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील, अमेजॉन सहित अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस कड़ी में रायपुर पुलिस ने बीते दो महीने के दौरान ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाये वालों की सूची हासिल कर तस्दीकी अभियान प्रारंभ की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन व प्रभारी सायबर सेल गिरीश तिवारी के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम ने दो दिनों के दौरान रायपुर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत विभिन्न व्यक्तियों से 58 धारदार, बटनदार एवं अन्य किस्म के चाकू जमा कराए हैं. यही नहीं शॉपिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है.