रायपुर। राजधानी पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा को देखते हुए ‘‘चुप्पी तोड़‘‘ मुहिम की शुरुआत की है. जिसमें लगातार पीड़ितों की शिकायत आ रही है. सबसे अहम बात यह है कि दूसरे राज्यों से भी शिकायतें आई है. रायपुर पुलिस इस मुहिम के जरिए घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम और उनके पारिवारिक समस्याओं का समाधान करती है.

पुलिस के मुताबिक पिछले 8 दिन में 224 मामलों में कार्रवाई की गई है. जिसमें से 197 मामलो को फोन के जरिए समझौता कराया गया है. 26 पुरुष पीड़ित की शिकायतों पर भी कार्रवाई की गई है. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई और 27 लोगों के घर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके अलावा गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी शिकायतें आई हैं.

पुलिस का कहना है कि चुप्पी तोड़ मुहिम में लॉकडाउन में हो रहे घरेलू हिंसा पर लगातार नियंत्रण पाया जा रहा है. सिर्फ रायपुर से ही नहीं अन्य राज्यों से भी पीड़ित घरेलू हिंसा की शिकायत कर रहे हैं. यदि आप भी हैं घरेलू हिंसा से पीड़ित/ या आपके आस पास किसी के साथ हो रही है तो आप शिकायत करा सकते हैं. फोन नं. 0771-4247110 9479190167 पर कॉल और इस न. 9479191250 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं.

https://www.facebook.com/1666149873697815/posts/2511510835828377/