Raipur Prayagraj Flight: प्रतीक चौहान. रायपुर. प्रदेश के हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल गई. शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर (Raipur Prayagraj Flight) सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया. राज्य के हवाई यात्री लम्बे समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे. कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराई है. कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है. इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए (Raipur Prayagraj Flight Fare) में मिल रही है. वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है.
भोपाल का बदला शेड्यूल (Bhopal-Raipur Flight Schedule)
भोपाल फ्लाइट का शेड्यूल बदला- शुक्रवार से इंडिगो ने भोपाल-रायपुर- भोपाल (Raipur to Bhopal Flight) सेक्टर में संचालित उड़ान का शेड्यूल भी बदल दिया है. कंपनी भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में भी रोजाना एटीआर विमान का संचालन कर रही है. फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे. इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे.