सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में शामिल होने के बाद लौटते वक्त राहुल गाँधी से एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान जब पत्रकारों ने राहुल गाँधी से सवाल किया है कि भूपेश सरकार के 1 साल पूरे हो गए हैं, उनके काम-काज पर आप कितने नंबर देंगे ? राहुल गाँधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, मेरा काम नंबर देने का नहीं, नंबर देने का काम जनता का है. जनता सरकार के काम-काज आकंलन बेहतर करती हैं. मैं तो यही कह सकता हूँ सरकार को जनता के मुताबिक, जन भावना के अनुरूप, सबको साथ लेकर, सबके विचारों को आत्मसात लेकर काम करना चाहिए. भूपेश सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है यह मैं कह सकता है.

अर्थव्यवस्था के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा
वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर एनआरसी, सीएएस और एनपीआर को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. मोदी सरकार पूँजीपतियों के हिसाब से काम कर रही है. देश को चलाने का अंबानी-अडानी कर रहे हैं. नोटबंदी से लेकर जीएसटी से देश के आम-लोग परेशान है. भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने गर्त में डाल दिया है. आप देख रहे है देश में क्या हालत है ? 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं है, क्योंकि हमने किसानों को धान का उचित मूल्य दिया.  देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार है वो ये नहीं बता रही कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की धज्जियां क्यों उड़ा दी ? देश का समय बर्बाद किया जा रहा. नोटबन्दी की गई 3 लाख 50 हजार करोड़ देश के अमीरों को दे दिया गया. नोटबन्दी हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर टैक्स था बैंक में जाकर पैसा दीजिये और अपने एकाउंट से पैसा नहीं निकालिये. अफसर के पास जाइये अगर आपका नाम गलत है तो पैसे देकर सही करवाइए. गरीब पूछ रहा हमें रोजगार कैसे ? मिलेगा अर्थव्यवस्था 9% से 4% में आ गई हमारे हिसाब से देखे तो 2.50% में आ गई.