रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंड़ल में रेलवे के प्रतिदिन के कार्यकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता सप्ताह का आयोजन 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019 तक किया जा रहा है.

आज सुबह 11 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) अमिताव चौधरी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने तथा अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलाई गई.

इसी कड़ी में आज मंडल कार्यालय रायपुर के सभागार, डीजल लोको शेड, पीपीयार्ड भिलाई, सीडीओ-दुर्ग, इलेक्ट्रिक लोकोशेड भिलाई में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सतर्कता जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया.

रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन में नुक्कड नाटक का आयोजन कर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया गया. रायपुर ,दुर्ग ,भाटापारा एवं रायपुर रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में सतर्कता जागरूकता की शपथ ली गई. इस आयोजन को प्रयोजनमूलक एवं सार्थक बनाने के उद्देश्य से मंड़ल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मंड़ल में सतर्कता जागरूकता संबंधित निबंध, क्विज, डिबेट, सेमिनार भी आयोजित किये जाऐगें.