रायपुर। रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी सनातन थानापति, प्रआ व्ही सी बंजारे, प्रआ एचएस सोलंकी और प्रआयू के तिवारी रेसुब पोस्ट रायपुर के साथ 17 दिसंबर को जीआरपी गोंदिया के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिली. गाड़ी संख्या 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस में एक मोबाइल चोरी का आरोपी बैठकर जा रहा है, जो बिलासपुर से निकल गई है.

रायपुर में उतरकर बाई रोड फरार हो सकता है, जिसके विरूद्ध मोबाइल चोरी का मामला जीआरपी थाना गोंदिया में दर्ज है. सूचना पर टीम के साथ उक्त गाड़ी को रायपुर रेलवे स्टेशन में कोच के अंदर आरोपी की खोजबीन किए. डी-1के बर्थ न 42 पर मिला. पूछने पर अपना नाम-वीर सिंह वर्मा बिलासपुर निवासी बताया.

आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत 10,800 रुपये है. यात्री जिसका नाम मोहन लाल राठौड़ निवासी की चोरी की थी. रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B/2 , 41,42 में अपने पत्नी सहित ग्वालियर से रायपुर तक सफर के दौरान सामान की चोरी की रिपोर्ट जीआरपी थाने में की थी.

रायपुर जीआरपी थाना अपराध क्रमांक 0/96/2019 दिनांक 20.07.19 धारा 379 कायम कर डायरी जीआरपी गोंदिया को ट्रान्सफर किया गया था, जिसे पकड़कर चोरित सम्पत्ति सहित जीआरपी गोंदिया के सहायक उपनिरीक्षक अशोक यादव, आरक्षक ओम प्रकाश सलोटे उनके टीम को आरपीएफ पोस्ट रायपुर में सही सलामत सौंप दिया.

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus