रायपुर. भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को रायपुर रेल मंडल के एनएसजी 2 एवं 3 श्रेणी के स्टेशनों रायपुर, दुर्ग, भाटापारा सहित अन्य स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें स्टेशन परिसर में पांचवें दिन जीरो वेस्ट कचरा मुक्त प्लेटफार्म को लेकर अभियान चलाया गया. इसके लिए स्टेशन परिसर में स्थित सभी टॉयलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया. स्टेशनों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया ताकि गन्दा पानी आसानी से निकल जाए. इसके अतिरिक्त यात्रियों को स्टेशनों पर लगी बोटल क्रेशर मशीन की उपयोगिता के बारे में समझाया गया.

यात्रियों को बताया गया कि किस प्रकार वह पानी की खाली बोतलों को बोतल क्रेशर मशीन में डाल दें ताकि वह रीसाइक्लिंग कर उन्हें दूसरे उपयोग में लाया जा सके. प्लास्टिक मुक्त स्टेशन परिसर बनाने के लिये रायपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो मे रैली निकाल कर यात्रियों को बताया गया कि वह प्लास्टिक बोटल क्रेशर मशीन का उपयोग कर स्वच्छता में अपना सहयोग करें दैनिक जीवन मे यथा संभव प्लास्टिक का उपयोग ना करे.

स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की यात्रियों से अपील की गई साथ ही स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया. प्लास्टिक ही ऐसा कचरा है जो बहुत ही हानिकारक है जिसे प्राकृतिक रूप से नष्ट नहीं किया जा सकता. साथ ही साथ रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म को जीरो वेस्ट कचरा मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी गई. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 5 के ओर से छोर तक गहन साफ-सफाई कर चमकाया गया. दोनों प्लेटफार्मों को जीरो वेस्ट कचरा मुक्त बनाया गया. अन्य प्लेटफार्मो पर भी गहन स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया.

16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े में 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे. 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी.