Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे स्टेशन में महीनों से हो रही बिजली चोरी का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में किया था. जिसके बाद आनन-फानन में इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों ने आरोपी ठेका कंपनी का बिजली चोरी का कनेक्शन काट दिया और उसे दिया गया मोटर भी कथित रूप से जब्त कर लिया है, हालांकि रेलवे की ये संपत्ति ठेकेदार को अधिकारियों ने साठ-गाठ से ही उपलब्ध कराई थी. लेकिन चोरी के मामले में रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

जबकि नियमों के मुताबिक रेलवे के उच्च अधिकारियों को इस मामले में आरपीयूपी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करनी चाहिए थी, इतना ही नहीं इलेक्ट्रिकल विभाग नियमों के मुताबिक अब तक इस्तेमाल की गई बिजली के लिए जुर्माना भी लगा सकता है. (Raipur Railway News)

लेकिन चोरी के बाद भी ठेका कंपनी पर अपराध दर्ज न होना और कोई कार्रवाई न होना ये बताता है कि कंपनी की रेलवे में उच्च अधिकारियों तक सेटिंग है. यही काम अब तक कोई ठोका ठेकेदार करता तो नियमों का हवाला देते हुए आरपीएफ अब तक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेती.

देखें वीडियो कैसे रेल कर्मचारी ने काटा चोरी का कनेक्शन