Raipur Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के लिए आरक्षण केंद्र में ड्यूअल डिस्प्ले बोर्ड (DDB) लगाए जाने का टेंडर 2023 अगस्त में हुआ था. इस डिस्प्ले बोर्ड के आधे हिस्से में विज्ञापन और आधे में यात्री की बन रही टिकट की जानकारी उसे मिलती.

लेकिन अगस्त से ठेका लेने के बाद ठेका लेने वाली कंपनी ने सिर्फ डिस्प्ले बोर्ड फीट करने वाला कंपनी ने सिर्फ लोहे का एंगल लगाकर छोड़ दिया है. रेलवे से ये टेंडर इवेंट क्राफ्ट इंटरटेंमेंट नाम की फर्म द्वारा लिया गया है. इस संबंध में फर्म का पक्ष जानने उसके मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर रितेश शाह से बात करने की बात कही. लेकिन जब उनको फोन किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

लगाए जाने थे 24 टीवी

जानकारी के मुताबिक कंपनी को आरक्षण केंद्र और अनारक्षित केंद्र में 24 टीवी लगाई जानी थी. इसके लिए कंपनी ने रेलवे को लाइसेंस फीस भी जमा कराई है, लेकिन यात्री सुविधाओं के लिए जो डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने के उद्देश्य से ये लगाया जाना था वो अब तक नहीं लगाया गया है.

आरक्षण केंद्र में लगा सिर्फ लोहे का एंगल